Network क्या है और कितने प्रकार के है?
दो या दो से अधिक कंप्यूटर एक साथ जुड़ने को नेटवर्क कहा जाता है. आप उनके Wire या फिर Wireless में जोड़ सकते है डाटा शेयर करने के लिए. Wire Medium की बात करे तो वो twisted pair cable, Coaxial cable और Fiber Optics Cable में से कुछ भी हो सकता है. अगर Wireless Medium की बात करें तो वो Radio Wave, Bluetooth, Infrared, Satellite में से एक होगा.
एक Network बोहत सारे Computers, servers, Mainframe, Network Devices का collection होता है. जिसमे आम तोर पे data sharing का काम होता है. एक Network का सबसे उत्क्रुस्त उदहारण है Internet. जहाँ लाखों लोग आपस में जुड़े रहते हैं और data share करते हैं. Networking Devices जैसे Router क्या है, Hub, Switch, Modem ये सब एक Network में इस्तेमाल होते हैं. उपर जो भी मैं समझाया हूँ उसको network कहते है.
Network में जुड़े हुए हर एक Computer को Node बोलते हैं. आम तोर पे data sharing के साथ साथ Resource Sharing जैसे Internet, Printer, File Servers को हम share कर सकते हैं. Resource sharing मतलब है, जब आप Net cafe और Cyber cafe जाते हो तब आप देखे होंगे वहां पे बोहत सारे Computers आपस में Connected रहते है. जिसकों हम Network भी बोल सकते हैं. लेकिन उस cafe में एक या दो printer रहते हैं. जब भी आप कोई भी Computers से तो print करते हो तो एक ही printer से print निकलता है. तो यहाँ पे Network की मदद से हम एक Resource मतलब एक printer को share कर रहे हैं. इसीको Resource Sharing बोलते है.
नेटवर्क की परिभाषा
इन कुछ Criteria से हम ये बता सकते नेटवर्क की Network उत्क्रुस्त है या नहीं. वो है Performance, Reliability, Security. हर एक के बारे में विस्तार से जानते है.
1. Performance
2. Reliability
3. Security
नेटवर्क का इतिहास (History Of Network in Hindi)
Network Devices (Network में इस्तेमाल होने वाली Devices)
आगर एक नेटवर्क है, तो उसमे सारे device आपस में Connected रहते हैं, DATA भि आना जाना करता है, अलग अलग computers से होते हुए DATA गुजर ता है. दो नेटवर्क आपस में Connect करने के लिए और Computers को LAN से जोड़ने के लिए. इन सबके लिए हमें कुछ Network Devices चाहिए जैसे HUB, Repeater, Switch,Router, Modem, Bridge. इनके बारे में बिस्तर से जानते है.